Ad
ख़बर शेयर करें -

भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी आशा गिरी उपाध्याय गोस्वामी ने ज्योलीकोट खुर्पाताल-25 सीट से चुनावी बिगुल फूंकते हुए जनसंपर्क अभियान को और तेज कर दिया। जनसंपर्क अभियान में वह 19 गांव देवीधुरा पापड़ी, नाईसीला, मौना बाना, जलाल गांव, थपलियागांव चोपडा और गांजा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और जनता से सीधा संवाद किया। आशा गोस्वामी ने कहा मैं राजनीति को पद नहीं, सेवा का अवसर मानती हूं। मेरा केवल एक ही संकल्प है, वो जनसेवा है। यदि आप मुझे ‘उगता सूरज’ चुनाव चिन्ह पर अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाते हैं, तो मैं हर घर की आवाज़ बनूंगी और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूंगी। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों ने उनसे सीधा संवाद कर रही है। कई स्थानों पर उन्होंने स्थानीय समस्याओं सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, रोजगार, पेयजल और शिक्षा से संबंधित सुझाव भी साझा किए। आशा गिरी गोस्वामी ने जनता से वादा किया कि वह इन मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगी।

आशा गोस्वामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, महिला और युवा के हित में अभूतपूर्व कार्य किए हैं, और अब जरूरत है कि उन योजनाओं का लाभ हर गांव-हर व्यक्ति तक पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आशा गोस्वामी घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है। स्थानीय जनता ने भी भरोसा जताया कि इस बार क्षेत्र को ईमानदार, कर्मठ और जमीन से जुड़ी नेता की जरूरत है, जो वास्तव में जनता के साथ खड़ी हो।