नगर निगम की टीम शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। इसी बीच सूचना मिली कि अटरिया रोड स्थित ट्रांजिट कैंप मोड के पास एक खोखा अवैध रूप से सड़क किनारे पड़ा हुआ है। इस पर नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची तो टीम ने सामान्य प्रक्रिया के तहत खोखे को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। लेकिन थोड़ी ही देर बाद जब यह अभियान तेज हुआ तो पता चला कि वहां आस-पास की झुग्गी झोपड़ियां में और खोखो में नशे का जखीरा रखा हुआ है।
निगम कर्मियों और पुलिस कर्मियों ने उसे खंगाला तो उसमें तीन बोरों में रखी अवैध शराब और एक बोरी में गांजा बरामद हुआ। यह देख टीम में शामिल कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में आला अधिकारियों को सूचित किया गया। वहीं जैसे इस घटना की जानकारी मिली तो तमाम जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। उसके बाद नगर निगम की जेसीबी के जरिए वहां मौजूद तमाम खोखो और झुग्गी झोपड़ियां को जेसीबी से ध्वस्त करना शुरू दिया गया।
कई जगह से अन्य नशे का सामान भी पाया गया। मौके पर पहुंचे समाज सेवी सुशील गाबा ने कहा कि कई बार नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है लेकिन आबकारी विभाग मौन है। अधिकारियों की मिली भगत के चलते नशे का कारोबार फल फूल रहा है और सरकार को बदनाम किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। अब सहन नहीं किया जाएगा और अब नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। देर शाम तक पुलिस और आबकारी विभाग घर-घर की तलाशी ले रहे है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
