ख़बर शेयर करें -

एंकर :हल्द्वानी में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार चलाए रहे जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए आईटीआई की अपर निदेशक रिचा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले में विद्यालय और कॉलेज में महिलाओं के बीच जाकर महिला सुरक्षा को लेकर पिछले एक महीने से लगातार चल रही कार्यशालाओं की जानकारी मुख्य सचिव को प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई, जिस पर मुख्य सचिव ने महिला सुरक्षा को लेकर चल रही मुहिम की सराहना करते हुए भय मुक्त वातावरण के साथ-साथ घरेलू हिंसा और बाल विवाह को लेकर भी छात्राओं में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए, जिसको लेकर सहायक निदेशक रिचा सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम अब बाल विवाह और घरेलू हिंसा सहित महिला अपराधों की रोकथाम के लिए उनके बीच जाकर उनकी परेशानियों को सुनकर भय मुक्त माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।::

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी का बनभूलपुरा कांड में शमिल दंगाइयों पर कड़ा एक्शन (video)