रामनगर\कालाढूंगी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रामनगर के कानिया, गूलरघट्टी, घासमंडी समेत नौ सीएससी सेंटरों पर छापा मारा गया। गूलरघट्टी के एक सेंटर पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं होने, रजिस्टर का रखरखाव नहीं होने, लोकेशन आईडी नहीं दिखाने पर उसे सीज किया गया है। कालाढूंगी में एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने तीन कॉमन सर्विस सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। सलमान कंप्यूटर सेंटर से 26 आधार कार्ड कब्जे में लिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक फैजान खान, राजस्व उप निरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल, जितेन्द्र मिश्रा, हरीश गिरी शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
