ख़बर शेयर करें -

देहरादून: सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड ने एक प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार अहमद नदीम को शासकीय कार्यहित में अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेंटर, हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) से सम्बद्ध किया है।जारी आदेश के अनुसार, मीडिया सेंटर हल्द्वानी में सम्बद्ध सूचना अधिकारी श्रीमती प्रियंका जोशी की सम्बद्धता समाप्त कर उन्हें उनके मूल तैनाती स्थल, सूचना निदेशालय मुख्यालय देहरादून में तैनात किया गया है।

आदेश में यह भी उल्लेख है कि अहमद नदीम के मीडिया सेंटर हल्द्वानी सम्बद्धीकरण की अवधि में जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार में तैनात अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी श्री रति लाल प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं से की छेड़छाड़! हाथ पर नंबर लिख बोला...

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी हरिद्वार एवं नैनीताल सहित संबंधित अधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad