हल्द्वानी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, ये तस्वीर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल ख़डा कर रही है, मामला कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल का है, जहां आईसीयू. वार्ड के बाहर बंदरों का पहरा है, आईसीयू वार्ड के अंदर भर्ती गम्भीर मरीज़ के शरीर पर लगी पट्टियों और एप्रेन पर चीटियां घूम रही है, मरीज़ बेड पर लेटा है, चीटियाँ मरीज़ के शरीर पर चल रही हैं, तिमारदार अपने मरीज़ के पास जाने से घबरा रहे हैं, क्योंकी सामने बंदर हैं, स्वास्थ्य सेवा बदहाल, अस्पताल की सुरक्षा बदहाल, आईसीयू बदहाल,
इस मामले पर जिलाधिकारी नैनीताल कहा कि अस्पताल प्रबंधन को मानको के तहत रख रखाव करने के आदेश दिये गये है, कैसे अस्पताल के अंदर बंदरो को रोका जा सके, कैसे अस्पताल में मरीजों का इलाज़ हो ये सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
