Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी मे भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने पत्रकार वार्ता मे जिला पंचायत क्षेत्र 21-रामडी आनसिंह (पनियाली) की 15 ग्रामसभाओं में लगभग 16 करोड़ की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है । चुनाव मैदान में उनके प्रतिद्वंद्वी भ्रामक प्रचार एवं तथ्यहीन शिकायतें कर उनको चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं । मेरे द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों एवं जनता की सेवा की तुलना में क्षेत्रवाद , जातिवाद जैसे मुद्दों को हवा देकर चुनाव लड़ क्षेत्र की भोली-भाली जनता को राजनीति के निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं । पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने कहा कि वर्ष 2019 से 2024 तक नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने समूचे नैनीताल जिले में 60 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को धरातल पर उतारा । विशेष रूप से मेरे क्षेत्र 21- रामडी आनसिंह (पनियाली) में मैने लगभग समस्त 15 ग्राम सभा बजुनिया हल्दू , पनियाली , रामडी आनसिंह , लामाचौड़ खास , कुरिया गांव ,पीपल पोखरा , बच्चीनगर , जयपुर पाडली, ईसाई नगर , बसानी , कमलुवागांजा मेहता , चौसला , रामपुर लामाचौड़, गुजरौडा ,घुनी नंबर एक-दो में तमाम विकास कार्य करवाए हैं 4 करोड़ रुपये की लागत से सीसी मार्ग निर्माण करवाया गया है । जिससे आवागमन सुगम हो सके।1 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल टैंकों का निर्माण करवाया गया है ताकि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचे। 1 करोड़ रुपये की लागत से शौचालय निर्माण कर स्वच्छता मिशन को गति दी है ।1 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल लाइन बिछाकर जल संकट को कम करने का काम किया है ।90 लाख रुपये की लागत से गूल निर्माण कर खेती और जल संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया है ।75 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण कर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत किया। 65 लाख रुपये की लागत से सुरक्षा दीवारों का निर्माण कर आपकी सुरक्षा सुनिश्चित की। इतना ही नहीं, मैंने हमारे क्षेत्र की 15 ग्रामसभाओं में स्थित मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की, जिससे हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संवारा गया। साथ ही 1 करोड़ रुपये की लागत से सोलर लाइटें लगाकर क्षेत्र को रौशन किया और ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया। इसके अतिरिक्त, जिला योजना और अन्य विभागों से प्राप्त बजट के माध्यम से 4 करोड़ रुपये के अतिरिक्त विकास कार्य कराए गए, जो हमारे क्षेत्र की प्रगति का आधार बने। जब वैश्विक महामारी कोरोना ने हमारे जीवन को चुनौती दी, तब भी मैंने और मेरी टीम ने हिम्मत नहीं हारी। नैनीताल जिले की सभी 27 जिला पंचायत क्षेत्रों में मास्क वितरण, स्प्रे मशीनों का वितरण और पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन का कार्य पूरी ईमानदारी और तत्परता से किया गया। हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारे क्षेत्रवासी इस संकट में सुरक्षित रहें और उन्हें हर संभव सहायता मिले। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए मैंने नैनीताल जिले के सभी 8 विकास खंडों में 8 कूड़ा वाहनों के माध्यम से कूड़ा निस्तारण का कार्य शुरू करवाया। इस प्रयास से न केवल हमारा क्षेत्र स्वच्छ हुआ, बल्कि हमने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक मिसाल कायम की। बेला तोलिया ने कहा अन्य प्रत्याशियों की शून्य विकास दर की तुलना में मैने अकेले अपने क्षेत्र रामडी आनसिंह (पनियाली ) में लगभग 16 करोड़ की विकास योजनाओं धरातल पर उतारा है । भविष्य में भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की यह निरंतरता में बनाए रखूंगी । पत्रकार बंधुओं आप लोगों के साथ यह साझा करते हुए मुझे अत्यंत दुख हो रहा है कि मुझे इस सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भरसक प्रयास किए गए , भ्रामक शिकायत एवं न्यायालय की शरण में जाकर नामांकन निरस्त करने के असफल प्रयास किए गए । पिछले चुनाव में मेरे क्षेत्र की जनता के अपार प्यार एवं विश्वास स्वरूप निर्विरोध चुने जाने को आज प्रतिद्वंद्वी अभिशाप बता कर मेरे क्षेत्र की महान जनता की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं । हालांकि मैने अपने क्षेत्र की जनता का हमेशा मान सम्मान बनाए रखा है उनके मुझ पर अटूट विश्वास को भविष्य में भी बनाए रखूंगी । जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से पूर्व मे क्षेत्र पंचायत सदस्य रही , मेरे पति पूर्व में प्रधान एवं पार्षद रह चुके हैं , परिवार के राजनीति में होने के चलते मुझे भी राजनीति का क्षेत्र चुनना पड़ा , मैं और मेरे पति हमेशा अपने लोगों के जनहित के कार्यों में हमेशा उपलब्ध रहे है , ऐसे में मुझे शहरी और बाहरी कहकर मेरे और मेरे अपने लोगों के बीच खाई खोदने का प्रयास कर मुझे मेरे अपनों से दूर करने की नाकाम साजिश रची जा रही है ।

Ad Ad Ad Ad Ad