ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: उंचापुल क्षेत्र में मंगलवार शाम न्यूज़ कवरेज के दौरान दो पत्रकारों पर हुए हमले ने शहर में सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक पत्रकार दीपक अधिकारी और पत्रकार शंकर फुलारा किसी स्थानीय मामले की कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे थे, तभी मौके पर मौजूद कुछ दबंगों ने पहले अभद्रता की और देखते ही देखते उन पर हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दीपक अधिकारी को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

इधर, घटना की खबर जैसे ही शहर में फैली, पत्रकार समुदाय में जोरदार आक्रोश देखा गया। साथी पत्रकारों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। उधर, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आईएएस अधिकारी को मिला हल्द्वानी नगर निगम का चार्ज

वहीं सीओ सिटी नितिन लोहनी अधीनस्थों के साथ अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad