ख़बर शेयर करें -

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद हल्द्वानी की राजनीति गरमाने लगी है,, ओबीसी के बाद अनारक्षित की गई हल्द्वानी की सीट पर अब राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं, अगर इस सीट पर दावेदारों की बात की जाए तो भाजपा की तरफ से कई उम्मीदवार मैदान में उतर सकते हैं, उनमें से हल्द्वानी के पूर्व मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, कस्तूभानंद जोशी, रेनू अधिकारी, प्रमोद टोलिया शामिल हैं, देखने वाली बात होगी कि भाजपा इनमें से किस प्रत्याशि पर दांव लगाती है।
वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो वहाँ भी दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी नजर आ रही है जिनमें ललित जोशी, योगेश जोशी, लाल सिंह पँवार, हेमंत बगड़वाल समेत कई दावेदार हैं, इनके अलावा हल्द्वानी मेयर सीट के लिए एक बड़ा नाम दीपक बल्यूटिया का भी हो सकता है, हालांकि अभी तक दीपक बल्यूटिया ने मेयर चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं की है, लेकिन उनके राजनीतिक जीवन को देखा जाए तो वह कांग्रेस के लिए एक मजबूत दावेदार साबित हो सकते हैं,
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के परिवार से संबंध रखने वाले दीपक शिक्षाविद होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं, दीपक बल्यूटिया छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं, दीपक बल्यूटिया ने यूथ कांग्रेस में एक सफल जिला अध्यक्ष के तौर पर भी अपनी भूमिका अदा की, इसके बाद वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी दीपक को एक प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन कुछ राजनीतिक कारण के चलते उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया, लोकसभा चुनाव 2023 में भी वह नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आए थे, काफी समय पर लेकिन आखिरी समय पर कांग्रेस ने दीपक को छोड़ प्रकाश जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया, बावजूद इसके दीपक कांग्रेस के एक मजबूत सिपाही की तरह मैदान में डटे रहे, और अब वर्ष 2024 के निकाय चुनाव में अगर कांग्रेस दीपक पर दांव खेलती है तो वह एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर चुनावी गणित को बदलने की क्षमता रखते हैं, इसके अलावा उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के परिजन होने का भी लाभ मिल सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,41 शस्त्र धारकों के लाइसेंस निरस्त
Ad