हल्द्वानी: कल्याणम स्पेशल स्कूल में बाल दिवस समारोह अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में मधुर अग्रवाल (इनरव्हील क्लब आफ हल्द्वानी) तथा सीमा गोयल (इनरव्हील क्लब आफ राइजिंग स्टार) और खड़क सिंह बगड़वाल अध्यक्ष उत्थान मंच और उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष प्रताप चौहान ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

अतिथियों ने विद्यालय द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने योग, विभिन्न खेल गतिविधियों, तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहा।बच्चों के लिए इनरव्हील क्लब आफ हल्द्वानी और इनरव्हील क्लब आफ राइजिंग स्टार की ओर से उपहार वितरित किए गए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर अपार खुशी झलक रही थी।
विद्यालय संरक्षक श्याम सिंह नेगी ने सभी अतिथियों, क्लब सदस्यों, शिक्षकों व सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि कल्याणम स्पेशल स्कूल आगे भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
