: हल्द्वानी में देवखड़ी नाला प्रशासन और लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। काठगोदाम क्षेत्र में हल्की सी बरसात के बाद ही देवखड़ी नाल उफान पर आ जाता है। आज सुबह भी हल्द्वानी काठगोदाम में हुई भारी बरसात के बाद देवखड़ी नाले ने तांडव मचाया, इस दौरान तेज पानी के बहाव से दो कारें बहते बहते बची हैं। कार प्रशासन द्वारा लगाए बैरिकेडिंग में जाकर फंस गई, जिससे कार बहते बहते बची हैँ, पुलिस प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी लोग तेज पानी के बहाव में नल को पार करने का रिस्क ले रहे हैं। जबकि 5 दिन पहले ही इसी नाले में एक युवक की बह कर मौत हो चुकी है। बावजूद इसके यह नाला जितनी बड़ी मुसीबत पुलिस और प्रशासन के लिए बना है उतनी ही ना समझी लोग इस नाले को पार करने में दिख रहे हैं।
इसका ताजा उदाहरण आप वीडियो में देख सकते हैं पुलिस के मना करने के बावजूद कार चालक किस तरह इस नाले को पार करने का प्रयास कर रहे हैं, दोनों कार सवारों नें आनन फानन में कार से निकल कर अपनी जान बचाई,….
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें