ख़बर शेयर करें -

देवखड़ी नाले पर बनी सुरक्षा दीवार के टूटने से करीब 300-400 घर ऐसे है जहाँ पानी और मलबा घुसा है और लोंगो का जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है, स्कूली बच्चों को आवाजाही में खासी दिक्क़ते हो रही हैँ, हर गली हर घर में मलबा है, गली के अंदर बड़े बड़े बोल्डर लोंगो को मुश्किल में डाल रहे हैँ,..

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में एडवांस लेज़र केयर का शुभारंभ....

DM नैनीताल पीड़ितों का हाल चाल जानने मौके पर पहुंची, DM ने कहा 100 से अधिक प्रभावित लोंगो को मुआवजा राशि वितरित की गयी है, सफाई का काम जारी है, नाले के स्थाई समाधान के लिये सर्वे का काम शुरू कराया जा रहा है, मौसम को देखते हुए अधिकारियो की टीम आसपास के इलाकों में नज़र बनाये रहेगी, जिससे समय पर राहत बचाव कार्य किया जा सकें, नगर निगम आपदा ग्रस्त इलाकों में फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव भी करा रहा है,….

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल के विकास खण्ड रामगढ में कृषि विभाग द्वारा जियो लाईन सिंचाई टैंक नई व्यवस्था कर कृषक पारम्परिक फसलंे उगा रहे हैं