नगर निगम सीट अनारक्षित होने पर पूर्व पार्षद प्रमोद तोलिया भारतीय जनता पार्टी से मजबूत दावेदार हो सकते हैं , उनकी पत्नी बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है कार्यकाल समाप्ति के उपरांत वर्तमान में प्रशासक जिला पंचायत नैनीताल है । प्रमोद तोलिया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में मजबूत पकड़ रखते हैं , राजनीतिक जीवन में अपनी युवावस्था में प्रधान रहने के चलते क्षेत्रवासियों के जनप्रिय प्रतिनिधि के रूप में भी उनकी स्वीकार्यता है । और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से उनकी निकटता एवं घनिष्ठता का लाभ उनको मिल सकता है । हल्द्वानी सीट के सामान्य होने के उपरांत प्रबल दावेदारों में शामिल प्रमोद तोलिया हालांकि पूर्व से ही मेयर पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे । अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित होने के बाद चुनाव लड़ने की अधूरी तमन्ना आज सीट के सामान्य होने के बाद फिर से पूरी होती दिख रही है । और प्रमोद तोलिया फिर से चुनावी मोड में आ गए हैं ।उनका कहना है भारतीय जनता पार्टी यदि उनको मेयर पद का उम्मीदवार घोषित करती है तो वो रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करेंगे । भाजपा नेतृत्व के सामने उन्होंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है उनको विश्वास है पार्टी उनकी बेदाग ईमानदार एवं निष्ठा पर अवश्य भरोसा करेगी ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें