Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर के करीब 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा मल्ला फतेहपुर गांव, यहां वर्तमान में ग्राम प्रधान पद के लिए तीन महिला कैंडिडेट मैदान में है, और उनके सामने हैं गौरी पोखरिया जिन्होंने गांव के बारे में बताया कि सड़कों की हालत खराब है, गांव घने जंगल से सटा हुआ है लिहाजा जंगली जानवरों का खतरा 24 घंटे बना रहता है, बरसात के दौरान गांव की कनेक्टिविटी के लिए पुल चाहिए जो अभी तक नहीं बन सका है, लिहाजा उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो इन तीन बड़ी समस्याओं से ग्रामीणों को निजात दिला सके…

क्षेत्र भ्रमण के दौरान गौरी पोखरिया ने बताया कि वह पहली बार चुनाव लड़ रही है, पढ़ी लिखी हैँ मूलभूत समेत सुविधाओं को समझती भी हैं, हमने उनसे जानना चाहा कि आखिर पब्लिक आपको वोट क्यों दे? उम्मीदवार का जवाब था जो काम पिछले 5 सालों में नहीं हुआ सबसे पहले उन योजनाओं पर विचार करेंगे, सड़क, पानी पुल गांव की सबसे पहले जरूरत है, इसलिए चुनाव जीते तो सबसे पहले इन सम्मसयों के समाधान के लिए काम करेंगी,