ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार: हरिद्वार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रुड़की के गंगनहर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने ही मामा से विवाह करने की जिद पकड़ ली है। युवती की इस मांग ने न केवल परिवार को मुश्किल में डाल दिया है, बल्कि पुलिस भी मामले को लेकर सतर्क हो गई है।

जानकारी के अनुसार युवती बीते कुछ समय से अपने ननिहाल में रह रही थी। इसी दौरान उसका अपने मामा के प्रति खास झुकाव बढ़ गया। जब परिवार ने उसके लिए रिश्तों की तलाश शुरू की, तो उसने पहले ही प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद चार और रिश्ते सामने रखे गए, लेकिन युवती ने हर बार शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी के सभी जिलों के डीएम को निर्देश! धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था हो चाक चौबंद..

परिजनों के पूछने पर युवती ने खुलकर बताया कि वह अपने मामा से प्रेम करती है और उसी के साथ जीवनसाथी बनाना चाहती है। यह सुनकर परिवार पूरी तरह दंग रह गया। कोशिशों के बावजूद युवती अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बेला तोलिया ने रामडी आनसिंह जिला पंचायत सीट के लिए किया जोरदार प्रचार, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा बंपर मतों से होगी बेला तोलिया की जीत.....

स्थिति बिगड़ती देख परिजन सोमवार को युवती को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से मदद की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती से बातचीत शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी पक्षों से चर्चा कर कानूनी स्थिति स्पष्ट कर रही है। परिजनों को उम्मीद है कि समझाने के बाद युवती अपना निर्णय बदल सकती है। वहीं पुलिस ने कहा कि मामला संवेदनशील है और नियमों का ध्यान रखते हुए समाधान तलाशा जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad