ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रविवार को कालाढूंगी से रामनगर मोटर मार्ग के पास धामोला का है जहां पर निजी बस ओवरटेक करने के चलते अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।

बस में करीब 40 यात्री सवार बताएं जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है, जिनको उपचार के लिए कालाढूंगी के स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। जहां से गंभीर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। वही अन्य यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन जिस तरह से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। वह प्रशासन और परिवहन विभाग के लिए चिंता का विषय जरूर बन रहे है।