ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- उत्तराखंड की 25 वी वर्षगांठ को प्रदेश सरकार इस वर्ष को रजत जयंती उत्सव के रूप में मना रहा है। हल्द्वानी में आज़ सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें लगभग दो से तीन हजार पूर्व सैनिकों सहित उनके परिजनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों पर पुष्प वर्षा भी की। वीर नारियों का सम्मान किया।

यह देखिए वीडियो..

इस अवसर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज वह इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं का अभिनंदन करते हैँ उन्होंने कहा कि आज प्रदेश स्थापना के अवसर में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों का सम्मेलन का आयोजन किया है ऐसे कार्यक्रम में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। CM ने ऐलान किया की युद्ध में विधवा एवं युद्ध अपंग सैनिकों को दो लाख रुपए आवासीय सहायता देने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड ऐसा प्रदेश है जो सैनिकों को 25 लाख की संपत्ति खरीद पर स्टांप ड्यूटी पर 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है। उत्तराखंड सरकार ने शहादत परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी में समायोजित करने का ही फैसला लिया है और शहीदों के सम्मान में सैन्य धाम बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेसहारा पशुओं से टकराई युवक की बाइक! मौत..


कार्यक्रम के बाद वीरांगनायें ख़ुश नहीं दिखी, सियाचिन मे अपनी शहादत देने वाले चंद्रशेखर हर्बोला की पत्नी ने कहा की सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है, सरकार ने उनके परिवार से वादे कई किये लेकिन वादों पर खरी नहीं उत्तरी, सियाचीन मे शहादत देने वाले दया किशन जोशी की पत्नी ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की,