ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: एक तरफ जहां रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर पीएम मोदी ने राज्य को बड़ी सौगात दी। वहीं उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के मौके पर, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने देश की समृद्ध संस्कृति और राज्य के गौरव को याद करते हुए पूरे उत्साह के साथ मनाया।

छात्रों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दर्शाते हुए मनमोहक पारंपरिक गीतों पर नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। इसके अतिरिक्त, छात्र द्वारा विशेष योगाभ्यास की प्रस्तुति दी गई, जिसमें उसने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को उजागर किया।

यह भी पढ़ें 👉  आँचल डेरी का शानदार आफर, 15अगस्त से 31अगस्त......

समारोह के मुख्य अतिथि और निदेशक, डॉ. एम.सी. लोहानी ने इस अवसर पर सभी को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई दी और एक प्रेरणादायक संबोधन दिया। डॉ. लोहानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तराखंड का 25वां स्थापना दिवस हमें हमारे वीर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है और यह हमारी समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और प्रगति की ओर निरंतर बढ़ते कदमों का प्रतीक है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर राज्य के युवाओं को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने और उन्हें एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो राज्य के विकास में सक्रिय रूप से योगदान दे सकें। उन्होंने छात्रों से राज्य की प्रगति में अपनी भूमिका निभाने और इसकी विरासत को बनाए रखने का आह्वान किया। यह आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य के प्रति अपना आभार व्यक्त करने का एक यादगार अवसर रहा, जो देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव की भावना से ओत-प्रोत था।