ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: PM मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य की धामी सरकार निरंतर नई विकास योजनाओं के साथ स्थलीय निरीक्षण कर मजबूती से काम कर रही है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सफल योजनाओं के तहत उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने मंडी समिति रामनगर एवं मंडी समिति हल्द्वानी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव एवं संबंधित अधिकारियों को निम्न सख्त निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मे महाराज कालू सिद्ध मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कल, CM करेंगे शिरकत...

मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने निर्देश दिए कि मंडी परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए, पीने के पानी की टंकियों की नियमित सफाई की हो। वहीं परिसर में झाड़ी कटान का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, पुराने एवं जर्जर भवनों को ध्वस्त कर उनकी जगह लाइसेंसी व्यापारियों के लिए नई दुकानों का निर्माण किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यालय मे पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती

डॉ. डब्बू ने कहा किसान बाजार एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास कार्य प्राथमिकता से किए जाए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मंडी समिति की आय बढ़ाने के लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें तथा उत्तराखंड की मंडियों को देश की सर्वश्रेष्ठ मंडियों में शामिल करने के संकल्प को साकार करने हेतु रात-दिन अथक प्रयास करें। वहीं इस दौरान मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad