ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी ::

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पल्लवी गुप्ता ने अवगत कराया कि सचिव, वस्त्र मंत्रालय, उद्योग भवन, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद् उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार भारत की कारीगर विरासत का जश्न मनाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 08 दिसंबर 2025 से दिनांक 14 दिसंबर 2025 तक राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में सोमवार को जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा जनपद के स्थानीय हस्तशिल्प कारीगरों एवं हस्तशिल्पयों के क्षेत्र में रूचि रखने वाले उद्यमियों को हस्तशिल्प के क्षेत्र की जानकारी एवं हस्तकला को आगे बढ़ाने के प्रयासों, बाजारों से ऑनलाइन जोड़ने, व उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजारों में प्रदर्शित व पैकेजिंग आदि की जानकारी प्रदान की गई। जिसमें लगभग 68 हस्तशिल्प कारीगरों एवं हस्तहित्य के क्षेत्र में रूचि रखने वाले उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के आवास विकास मे अतिक्रमण पर प्रशासन का बडा एक्शन

राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह दिवस में रेनू अधिकारी, अध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता विकास परिषद उत्तराखण्ड, रोबिन सिंह प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, के.एस. कर्याल, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जगदीश पाण्डे एवं जीवन चन्द्र जोशी, हस्तशिल्पी उत्तराखण्ड शिल्प रत्न आदि उपस्थित रहे।