ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- बैलपड़ाव चौकी में 23 अक्टूबर 2025 को हुए भीड़ उपद्रव और तोड़फोड़ मामले में नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर फिरोज़ आलम को कर्तव्य में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।।

पुलिस के अनुसार, घटनाक्रम के दौरान भीड़ चौकी परिसर में घुस गई थी और वहां खड़े वाहन में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी द्वारा न तो भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी प्रयास किए गए और न ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने, टेनिस प्रतियोगिता का किया शुभारंभ....

मामले की उच्च-स्तरीय जांच कराई गई, जिसकी अंतरिम रिपोर्ट में सामने आया कि चौकी प्रभारी घटना के समय मूकदर्शक बने रहे और भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand: 45 IAS PCS अधिकारियों के तबादले...

रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी का निलंबन आदेश जारी कर दिया है। नैनीताल पुलिस की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया कि कानून-व्यवस्था में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad