ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर स्कार्पियो चालक ने वाहन चढ़ाने की कोशिश की। समय रहते भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार पीछे हट गए। उनके हाथ में चोट आई है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। मेडिकल के दौरान शराब पीने की पुष्टि भी हुई है। वाहन सीज कर दिया गया है।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम नैनीताल रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात पौने दस बजे के करीब एक स्कार्पियो सवार तेजी से वाहन लेकर आ रहा था। जब टीम ने उसे रोका तो वह नहीं रुका। उसने भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार को टक्कर मारने की कोशिश की। वाहन से बचने के प्रयास में उनके हाथ में चोट आई। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि चालक रक्षित हर्बोला निवासी नीलांचल काॅलोनी को पकड़ लिया गया। जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इस पर वाहन सीज कर दिया गया है।