ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand: हरियाणा और दिल्ली से आए पर्यटकों की कार रामगंगा नदी में बह गयी, गुडगांव व दिल्ली निवासी तीन दोस्त सोमवार को थार वाहन से घूमने आए थे। इस दौरान मरचूला झूला पुल के पास उन्होंने कार से रामगंगा नदी को पार करने की कोशिश की। रामगंगा नदी के तेज बहाव में चालक ने कार से संतुलन खो दिया। देखते ही देखते कार तेज बहाव में बहने लगी। युवकों की किस्मत अच्छी थी कि कार एक बड़े पत्थर से टकरा कर अटक गई। इस बीच तीनों युवक कार के अंदर ही फंसे रहे। कुछ देर बाद हादसे की सूचना राजस्व विभाग को लग गई। इस दौरान एक घंटे तक युवकों की जान हलक में अटकी रही। गोताखोरों ने बमुश्किल कार का शीशा तोड़ा और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand: 45 IAS PCS अधिकारियों के तबादले...