ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी से मेयर पद के लिए कई दावेदार होंगे लेकिन आज हम जिस दावेदार कह लीजिये या प्रत्याशी कहिये की बात करने जा रहे है उनको शायद किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है जी हा उनका नाम है मनोज आर्य जो की वरिष्ठ पत्रकार है और अपनी पत्रकारिता से छोटे से लेकर बड़े मुद्दे शासन प्रसाशन और सरकार तक पंहुचाते आये है
इनके बारे में बात करने से पहले मैं एक नाम और बताना चाहूंगा स्वर्गीय ओम प्रकाश आर्य जिन्होंने ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पत्रकारिता की नींव रखी जिनकी कलम में तलवार से भी ज्यादा धार थी जिन्होने सैकड़ो पत्रकारो शिक्षा दी दर्जनों शिक्षार्थी को पी एच डी करवाने मे मदद करी और उन्हें आगे बढ़ाया उस पिता के पुत्र मनोज आर्य आज अपने पिता के सपनों और आपकी हमारी आवाज़ बनकर खड़े हुए हैं.
व्यक्तिगत परिचय की बात करें तो मनोज जी ने कुमाऊँ विश्वाविद्यालय से एम कॉम और ओपन यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री ले रखी है जहाँ तक मैं उन्हें जानता हूँ लगभग 22 वर्षो से ये पत्रकारिता से जुड़े हैं
खबर संसार ये नाम भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है जो 1966 मे प्रकाशित हुआ था….

Ad
यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय निर्वाचन आयोग के पास पहुंची शिकायत, नैनीताल एसडीएम और पटवारी के खिलाफ जांच के आदेश.....