हल्द्वानी : हल्द्वानी नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, इसी क्रम में आज हल्द्वानी कांग्रेस भवन में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों नैनीताल के चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें,
मेयर प्रत्याशियों में शहर के कुछ चर्चित चेहरे दिखाई दिए जिनमें मुख्य तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वह राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी और हल्द्वानी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हेमंत सिंह बगड़वाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, योगेश जोशी, मीमांसा आर्य, लाल सिंह पवार, सौरभ भट्ट कांग्रेसी कार्यकर्ता थे, राय शुमारी के दौरान चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि हमारे पास बहुत ही मजबूत प्रत्याशी हैं, पार्टी हाई कमान जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी उसे पूरी कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ाएगी, वहीँ मेयर प्रत्याशियों मीडिया से वार्ता के दौरान पार्टी से अपनी अपनी निष्ठा और ईमानदारी का बखान किया इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने द्वारा किए गए काम गिनाते नजर आए, अब यह तो भविष्य की गर्त में ही छिपा है कि कांग्रेस की तरफ से कौन सा प्रत्याशी मैदान में होगा, लेकिन फिलहाल कांग्रेस में निकाय चुनाव को लेकर काफी उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें