



इस वक्त की एक बड़ी खबर नैनीताल से है, नैनीताल मे जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग में हुए हंगामे को लेकर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है, हाई कोर्ट ने वोटिंग के दौरान अपहरण किए गए पांच जिला पंचायत सदस्यों को सुरक्षित मतदान स्थल पर लाने के लिए SSP नैनीताल को निर्देशित किया, इसके बाद हाईकोर्ट नैनीताल ने एसएसपी नैनीताल को किडनैप करने के मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं,
वही हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ने बताया कि हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल और एसएसपी नैनीताल से उक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी मांगी और कहां की आप सारी पुख्ता जानकारियां एकत्र कर सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें, वहीं जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने भी माननीय न्यायालय को अवगत कराया की उन्होंने चुनाव आयोग को दोबारा मतदान करने के लिए लिख रहीं हैं, वहीँ अब सोमवार को इस मामले की सुनवाई होगी, मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी है,
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संजीव आर्य ने भाजपा पर लोकतंत्र के गला घोंटने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह का कृत्य बहुत ही निंदनीय है, साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आज मतदान के दौरान जिस तरह से पुलिस के सामने ही जिला पंचायत सदस्यों को अगवा किया गया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, साथी उन्होंने उच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने हमारी पीड़ा को सुना और उसे पर सकारात्मक कार्यवाही भी की,








लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें