ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स परिसर 8 से 12 सितंबर तक चलने वाली तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो गया है, इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लें रहे हैँ, लेकिन स्टेडियम में उस वक़्त खिलाडी परेशान हो गये ज़ब स्टेडियम का कूलिंग सिस्टम फेल हो गया,

20वी कैडेट नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता हल्द्वानी के गाल पर स्टेडियम में 8 से 12 सितंबर तक चलेगी, लेकिन आज़ खिलाडी गर्मी में स्पोर्ट्स स्टेडियम के भीतर खेलने के लिए मजबूर हो गये, पता चला की स्टेडियम का कूलिंग सिस्टम फेल हो गया, फेंसिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने कहा की 2 दिन से वह लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन यहां के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं अब उन्हें लग रहा है कि उन्होंने उत्तराखंड में तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन कर बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने अधिकारियों पर खेलों के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने पूर्व के 5 वर्ष का मीडिया के समक्ष रखा लेखा जोखा.......

यह देखिए वीडियो..

उधर बाहर से आए खिलाड़ियों ने भी स्टेडियम की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिये, इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं वह खिलाड़ी एशियन गेम्स के लिहाज से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ऐसे माहौल में भविष्य के खिलाड़ियों की तैयारी को लेकर खेल विभाग पर सवाल उठना लाजिमी है,

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-ऑपरेशन मानसून-2023 के तहत वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के उददेश्य से डॉग स्क्वायड गश्त आयोजित की गई

एशियन गेम्स नजदीक है जिसके लिहाज़ से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस जारी है, लेकिन “सुविधाओं के अभाव में खेलेगा इंडिया” “तो कैसे बढेगा इंडिया” की बात सच होने लगी है जिस पर ओलम्पिक संघ के पूर्व सचिव राजीव मेहता ने भी सवाल उठा दिये हैँ,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad