हल्द्वानी: बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर बुधवार को अहम फैसला आने वाला है। फैसले से पहले हल्द्वानी में प्रशासन एवं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में जुट गए है। इसी क्रम में पुलिस, प्रशासन और रेलवे पुलिस बल ने मंगलवार को संयुक्त रूप से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया। अधिकारियों ने बनभूलपुरा क्षेत्र में घूमकर हालात का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में कल फैसला आने को देखते हुए शहर में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है।
साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। लोगों से अपील है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी सिटी ने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटने को पुलिस तैयार है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
