ख़बर शेयर करें -

Haldwani :

हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार, 2 दिसंबर को अपना अहम फैसला सुना सकता है। इसी को लेकर पूरे शहर, खासकर बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट मोड पर हैं। फैसले से पहले जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे अधिकारी संयुक्त बैठकों के माध्यम से रणनीति तैयार कर चुके हैं। संवेदनशील माने जाने वाले इस इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है तथा खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस पार्टी क़ो लगा झटका....

करीब 30 हेक्टेयर रेलवे भूमि पर बने अतिक्रमण को लेकर वर्ष 2022 में नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। वर्ष 2023 में हाईकोर्ट ने भूमि खाली कराने के आदेश दिए थे। आदेश का पालन कराने के दौरान विरोध बढ़ गया, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और तब से सुनवाई जारी थी। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में बड़ा निर्णय दे सकती है।

बनभूलपुरा क्षेत्र में लगभग 3660 मकान और करीब 5236 परिवार निवास करते हैं। संभावित फैसले को देखते हुए पुलिस और आरपीएफ ने इलाके में फ्लैग मार्च किया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कठघरिया चौराहा का नाम श्री 1008 हैडा खान बाबा के नाम रखा

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad