ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है, अभी अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट है, मूसलाधार बारिश लगातार आम जनता के लिये मुसीबत का सबब बनते जा रही है, नहरों में पड़े कूड़े के चलते पानी ओवरफ्लो होकर सड़को पर बह रहा है, बारिश के चलते हल्द्वानी के गैरिज रोड पर नहर का पानी कूड़े के चलते ओवरफ्लो हो गया, कूड़ा जमा होने से नहर चोक हो गयी, पानी के सैलाब के साथ साथ कूड़ा भी सड़को पर बहने लगा, नगर आयुक्त हल्द्वानी का कहना है की अभी नहर कवरिंग का कार्य चल रहा है, जिसके चलते निर्माणाधीन जगह पर जालियां लगायी गयी हैँ, लिहाज़ा वहां पड़े कूड़े, निर्माण कार्य में उपयुक्त की जा रही कुछ सामग्री बेमौसम हो रही बारिश के चपेट में आयी और जालियो में फंस गयी जिस दिन नहर ओवरफ्लो हो गई है, नगर आयुक्त हल्द्वानी के मुताबिक नहर की सफाई का कार्य किया जा रहा है और जैसे ही सफाई पूरी हो जाएगी पानी के ओवरफ्लो होने की परेशानी से निजात मिल जाएगी, मानसून के दिनों में जलभराव की समस्या ना हो और नहरों का पानी सड़कों पर ना आये इसको देखते हुए 15 जून तक सभी नहरों और नालों की सफाई का कार्य पूरा कर दिया जाएगा जिसको लेकर टेंडर किए जा चुके हैं….

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: भीषण अग्निकांड, दुकाने जलकर खाक...