ख़बर शेयर करें -

)निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने आज अपने आवास में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों को ही पंचायत चुनाव तक अथवा छह माह तक प्रशासक नियुक्त करने का फैसला लेने पर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शिता पर धन्यवाद किया

नैनीताल जिले भर से आए ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों ने प्रशासक नियुक्त होने पर बेला तोलिया का फूलमाला से स्वागत अभिनंदन किया । बेला तोलिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार का यह फैसला पंचायतीराज एक्ट के प्रावधानों और जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के अनुरूप लिया गया फैसला है , पंचायती राज एक्ट में प्रावधान है कि यदि किसी कारणवश त्रिस्तरीय पंचायतों में समय पर चुनाव नहीं हो पाते तो उनमें अधिकतम छह माह के प्रशासक नियुक्त किए जा सकते हैं । निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया है । जिससे अकेले नैनीताल जिला पंचायत क्षेत्र की 44 न्याय पंचायत एवं 511 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य निर्बाध रूप से चलते रहेंगे । ऐसे में सरकार के जनहित में उठाए गए स्वागत योग्य कदम का विपक्ष अथवा कांग्रेस पार्टी के द्वारा विरोध सीधा सीधा आमजनता के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है । प्रदेश के 12 जिला पंचायत अध्यक्षों में से उत्तरकाशी एवं अल्मोड़ा से कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष भी प्रशासक नियुक्त हुए हैं । ऐसे ही चमोली जिले से भी जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ी हैं । प्रदेश सरकार का जनहित में लिया गया निर्णय है , भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया गया है । पंचायतीराज एक्ट के प्रावधानों के तहत प्रशासक नियुक्त किए गए हैं । विपक्ष का विरोध निराधार एवं तथ्यहीन है । विपक्ष के ऐसा पहली बार होने के आरोप में बेला तोलिया ने कहा जब से भाजपा की डबल इंजन सरकारें बनी है तब से देश – प्रदेश में बहुत से फैसले पहली बार ही हो रहे हैं । मसलन भ्रष्टाचार मुक्त सरकार , दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान , प्रदेश में नकल विरोधी कानून , भौगोलिक डेमोग्राफी बदलने से रोकने के लिए कठोर धर्मांतरण कानून , एवं वर्तमान में बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी जा रही बड़ी बड़ी जमीनों पर मुख्यमंत्री की सख्त कार्यवाही । कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व की यह फितरत रही है वह आम जनता के हितों की तुलना में अपने हितों को अधिक तरजीह देती है । जिसका नतीजा आज प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को हर चुनाव में नकार दिया है

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप....

। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्य निरंतर चलते रहने की मंशा से जिला पंचायत अध्यक्ष को ही प्रशासक नियुक्त किए जाने के फैसले का समस्त नैनीताल जनपद की न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायतों की ओर से उनका धन्यवाद अभिव्यक्त करती हूं । पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया , ग्राम प्रधान ज्योति आर्या , क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल , प्रधान मनोज चनौतिया , गणेश शाह , गोपाल चंद्र भट्ट , दीपक रौतेला , कमल पलड़िया , वीरेंद्र कुमार , दिनेश प्रसाद , भुवन कुमार टम्टा , समेत भारी संख्या में ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य , एवं जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।