ख़बर शेयर करें -


हल्द्वानी मे आज अभ्युदय एक परिवर्तन संस्था द्वारा अंबेडकर पार्क दामुवादुंग में विशाल निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शु भारंभ डॉक्टर नीलांबर भट्ट जी , समाजसेवी भोलानाथ केशरवानी जी अभ्युदय एक परिवर्तन संस्था के संरक्षक भुवन जोशी जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । संस्था के पदाधिकारी श्रीमान गोपाल भट्ट जी ,भुवन तिवारी जी ,अरुण टम्टा जी ,संजय दुमका जी, महेश जोशी जी, हिमांशु मिश्रा जी, भुवन भट्ट जी सहित सभी सदस्यों ने आए हुए लोगों का मार्गदर्शन किया और जांच करवाने में जो भी मदद हो सकती है वह करी। आज लगभग 450 लोगों ने अपना निशुल्क जांच एवं परामर्श करवाया ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट जी,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप जी, प्रकाश रावत जी, चंदन बिष्ट जी, विजय मनराल जी, किशोर जोशी जी, प्रताप रैकवाल जी सहित सभी लोग उपस्थित रहे एवम अपनी जांच करवाई।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रवक्ता के साथ दमुवाड़ूंगा के लोग जा धमके नगर निगम...

अभ्युदय” संस्था हल्द्वानी, द्वारा हल्द्वानी मे मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (पटपड़गंज नई दिल्ली) एवं रूरल हेल्थ सोसायटी, के सहयोग विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर अम्बेडकर पार्क दमूवाढ़ूंगा मे आयोजित किया गया,जहाँ क्षेत्र के लोग भारी संख्या मे इस स्वास्थ्य शिविर का हिस्सा बने और अपने रोगों की जांच कराई, इस शिविर मे बुजुर्ग के साथ युवा भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग दिखे और आयोजित कार्यक्रम का पूरा लाभ लिया
अभ्युदय” संस्था हल्द्वानी, के संरक्षक भुवन जोशी ने बताया की दमूवाढ़ूंगा क्षेत्र काफ़ी बड़ा क्षेत्र है, और यहाँ माध्यम,व अन्य वर्ग के लोग निवास करते है, विदित है अभ्युदय” संस्था हल्द्वानी मे लगातार जनहित के कार्यक्रम को संचालित करती रहती है लगातार क्षेत्र के लोगो के आग्रह और संस्था के निर्णय के बाद आज अम्बेडकर पार्क दमुवाढ़ूंगा मे इस विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा आँखों की जाँच एवं आपरेशन,मस्तिष्क एवं रीड़ हड्‌डी रोग विशेषज्ञ (न्यूरो),दंत रोग विशेषज्ञ,हड्‌डी रोग विशेषज्ञ (ऑयों) के सभी अनुभवी डॉक्टर द्वारा ओपीडी कर आये मरीजों को उपलब्ध जांचें निःशुल्क और ब्लड प्रेशर • सुगर • इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम थाइराईड • कोलेस्ट्रॉल .बोन डेन्सिटी टेस्ट • यूरिक एसिड एवं कैल्शियम की जाँच कर उचित परामर्श दिया गया, उक्त स्वास्थ्य शिविर में लगभग 450 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया और इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया ! इस अवसर पर अरुण कुमार,भुवन तिवारी,पनराम,गोपाल भट्ट,भुवनभट्ट,संजय दुम्का,मुन्नी विष्ट,अध्यक्ष विनोद तिवारी,संरक्षक भुवन जोशी आदि मजूद रहे