ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस नैनीताल के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा 06 शातिर चोरों को चोरी की 12 मो0सा0 के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है, पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग के सफल निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही कर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपियों को चैकिंग के दौरान आवला गेट रेलेवे फाटक गौला बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किये जाने पर पता चला की एक शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों का गिरोह है जो कि जनपद नैनीताल में हल्द्वानी शहर, बनभूलपुरा, मुखानी एंव रामनगर क्षेत्र तथा रूद्रपुर, किच्छा एंव पंतनगर क्षेत्र से भी वाहनों को चोरी करते थे और नशे की पूर्ति के लिए चोरी के वाहनों को बेचने एँव अन्य अपराधों में प्रयुक्त करते थे। चोर इतने शातिर हैं कि इनके द्वारा वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अथवा नम्बर प्लेट हटाकर उनका प्रयोग* किया जाता था और कई वाहनों के चैसिस नम्बर को खुर्द-बुर्द किया जाता था, चोरी किये गये वाहनों को यह अन्य चोरी के लिए प्रयोग में लाते थे और चोरी किये गये वाहनों को चोरी के उपरान्त नम्बर प्लेट हटाकर शहर के सुनसान इलाके एंव अलग-अलग पार्किंगों में छुपा कर रखते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार की जा रही चैकिंग के कारण उनके द्वारा उक्त वाहनों को ट्रंचिंग ग्राउन्ड के पास जंगल में छुपाकर रखा हुआ था और पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए वाहनों को ले जाने की फिराक में थे की पकड़े गये। चोरों की निशादेही पर 10 मोटर साईकिल और बरामद की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी. कांग्रेस मे मचा हड़कंप...