ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर प्रभारी प्रशासन विपणन संजय सिंह भाकुनी को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में दुग्ध संघ के अधिकारियों, पदाधिकारियों, और कर्मचारियों ने संजय सिंह भाकुनी को शॉल, फूलों की माला और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।..

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ सदैव दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहा है। संघ ने लाभकारी योजनाओं के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के प्रयास जारी रखे हैं। उन्होंने कहा कि “आंचल” ब्रांड के दूध के प्रति उपभोक्ताओं का बढ़ता विश्वास संघ के लिए गर्व की बात है। यह दुग्ध उत्पादकों, उपभोक्ताओं, किसान प्रतिनिधियों, और मीडिया के सहयोग का ही परिणाम है कि आज नैनीताल दुग्ध संघ की राज्य में एक अलग पहचान बन चुकी है।बैठक के दौरान हल्द्वानी से प्रकाशित एक भ्रामक खबर की सर्वसम्मति से निंदा की गई। सम्मान समारोह में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य, प्रभारी वित्त उमेश पठालनी, विपणन डिपो प्रभारी हेमंत पाल, कालाढूंगी प्रभारी श्रीमती शांति कपकोटी और अन्य कई कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad