ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर कोतवाल के नाम से विख्यात श्री कालू सिद्धि मंदिर में शनिवार देर रात चोरी की गंभीर वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में स्थित एक कक्ष का ताला तोड़कर कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी ने बताया कि चोर लगभग दो किलो का चांदी का मुकुट, चांदी के लोटे व थालियां, करीब 35 हजार रुपये की पुरानी मुद्रा, इसके अलावा मंदिर के रसोइए नरेंद्र नाथ का कोट-पैंट और एक हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर प्रबंधन में रोष फैल गया। महंत निरंजन गिरी ने हीरानगर चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों का जल्द से जल्द सुराग लगाने और कठोर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad