खटीमा: शुक्रवार देर रात चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत के बाद शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना से आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने रोडवेज बस स्टेशन पर प्रदर्शन किया, इस दौरान गैर-हिंदुओं की दुकानों को बंद कराया गया और एक चाय की दुकान में आग लगा दी गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे आश्रम पद्धति के पीछे रहने वाले 24 वर्षीय तुषार शर्मा पर गोटिया इस्लामनगर क्षेत्र के कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल तुषार शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हमले में उसके दो साथी— सलमान (निवासी पकड़िया) और अभय (निवासी वाल्मीकि बस्ती) भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, हालांकि अभी तक ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
रोडवेज बस स्टेशन पर भड़का आक्रोश
युवक की मौत की खबर फैलते ही शनिवार सुबह बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन रोडवेज बस स्टेशन पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने घटना के विरोध में वहां स्थित गैर-हिंदुओं की दुकानों को बंद कराया और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की। जिस चाय की दुकान पर घटना हुई थी, उसे आग के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह दुकान मुख्य आरोपी के पिता की है।
पुलिस से नोकझोंक, लाठीचार्ज
स्थिति बिगड़ने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विमल रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल, उप निरीक्षक किशोर पंत और अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हालात नियंत्रण से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
दमकल विभाग की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावल ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही जिम्मेदार अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
