ख़बर शेयर करें -

श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लगने से नौ लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसा हरियाणा के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात हुआ। बस में सवार नौ श्रद्धालु जिंदा जल गए। जबकि 28 लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जानकारी के मुताबिक अचानक चलती बस में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठते देख आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, इस हादसे में घायल श्रद्धालु पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बहुत देर से पहुंची। तब तक बस में सवार लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। जिनमें नौ की मौत हो गई। तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध सड़क बनाने का एनजीटी ने लिया संज्ञान...

Ad
Ad Ad