Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर एक तीर्थ यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के कारण यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में करीब 41 तीर्थ यात्री सवार थे। जिसमें से 8-10 लोगों को हल्की चोटें आई है। मौके पर पुलिस पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे पर नालूपानी के पास एक तीर्थ यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए। बस में सवार यात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुण्डा भेजा गया है। वहीं ड्राइवर की सूझबूझ से गनीमत रही कि बस सड़क पर पलटी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।