ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने एक अरायज़ नवीस के CSC सेंटर पर छापेमारी कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले का खुलासा किया। यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद हुई जो जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी। शिकायत में कहा गया था कि रईस अहमद नामक व्यक्ति, जो मूल रूप से बरेली का निवासी है और कुछ समय से हल्द्वानी में रह रहा है, का किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नकली स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाया गया है।

वहीं छापेमारी के बाद कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि तहसील में कार्यरत अरायज़नवीस फैजान मकरानी ने एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर ओटीपी प्राप्त किया और उसके नाम से दो फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र बना दिए।