मॉनसून सीजन में बारिश से सरकारी विभागों को हुए नुकसान के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया था, समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, और सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है, इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी नैनीताल ने हल्द्वानी स्टेडियम के आसपास हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया, और समन्वय समिति के साथ बैठक कर जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को दोबारा से पूरा करने के निर्देश दिए, जिला अधिकारी नैनीताल में निरीक्षण के दौरान बताया कि बरसात के मौसम में गौला नदी के तेज बहाव में खेल विभाग, PWD, सिचाई एनएचएआई अन्य विभागों को जो नुकसान हुआ है, उसके लिए समन्वय समिति गठित की गई थी, जिसका सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द से जल्द स्टेडियम की सुरक्षा दीवार तथा सड़कों की मरम्मत को लेकर सभी विभागों को आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, और जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को पूरा करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया की हल्द्वानी स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ नेशनल गेम का समापन समारोह गीत आयोजित किया जाना है, जिसको लेकर सभी तैयारियां जोरों से चल रही है और किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसको लेकर विभागों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और समय से सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें