ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने जिले के समस्त प्रभारियों को नशामुक्त अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

जिसके तहत टीपीनगर चौकी पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान टीपी नगर क्षेत्र में सीएमटी कॉलोनी के पास से एक आरोपी राजेश पाण्डेय उर्फ रामा (32) पुत्र बल्लभ पाण्डेय निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया हल्द्वानी को 5.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध एडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।