ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसडीएम राहुल शाह ने बुधवार देर शाम छड़ालय नायक में औचक निरीक्षण कर वहां अवैध रूप से खोदे जा रहे बेसमेंट के कार्य को रुकवा दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद एक जेसीबी मशीन और एक डंपर को सीज कराने के साथ साथ 2.30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। अवैध रूप से बेसमेेंट खुदवा रहे भू स्वामी पर प्रशासन ने 1.40 लाख का अर्थदंड लगाया है।

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को छड़ायल नायक में जेसीबी मशीन से अवैध रूप से बेसमेंट खोदने की शिकायत मिली थी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम शाह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां एक जेसीबी मशीन और एक डंपर अवैध खदान में लिप्त मिला। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। जेसीबी मशीन पर दो लाख रुपये और डंपर पर तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से अवैध रूप से खनन के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह से सख्त कार्रवाई की जाएगी।