ख़बर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी अपने किले को और मजबूत बनाने की कवायद में जुटी हुई है, हल्द्वानी में आज पूर्व सैनिकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया, करीब 55 पूर्व सैनिकों ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया, हल्द्वानी के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह बिष्ट ने सभी सैनिकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई, इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीतियों और कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर पूर्व सैनिकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है, गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपना परिवार बढ़ाना है…अपना आधार बढ़ाना है और आगामी चुनाव के मध्य नजर अपना संपर्क बढ़ाना है लिहाज़ा पूर्व सैनिक बीजेपी के साथ जुड़ गये हैँ,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत की कार से हुआ हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही कार ने मारी टक्कर

बाइट : गोविंद सिंह बिष्ट, वरिष्ठ नेता भाजपा

भाजपा की सदस्यता लेकर पूर्व सैनिक भी गदगद नजर आए, उन्होंने कहा अब राष्ट्रहित में काम किया जाएगा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिया गया हर निर्णय देश हित में है और अब भाजपा को मजबूत करने के लिए पूर्व सैनिक अपना हर तरह योगदान देंगे…..