हल्द्वानी: शनिवार को भूकंप से बचाव के लिए चलाए गए मॉकड्रिल में प्रशासन एवं पुलिस की टीमें राहत बचाव कार्य करती नज़र आई। मॉक ड्रिल का उद्देश्य भूकंप के दौरान राहत बचाव कार्यों और संबंधित एजेंसियो तत्परता को परखना था, हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम,और एक निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मॉकड्रिल हुई, इस दौरान फायर, NDRF, SDRF और अन्य एजेंसी का क्विक रिस्पांस टाइम परखा गया।
एसडीएम राहुल शाह ने बताया की भूकंप के दौरान घायल हुए आठ लोगों को सफलतापूर्वक रेसक्यू कर लिया गया, भूकंप से प्रभावित लोगों को हल्द्वानी के एमपी ग्राउंड में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में ले जाया गया, भूकंप के दौरान घायल हुए लोगों को मेडिकल की टीम ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी इसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, एसडीएम ने कहा की भविष्य में भूकंप की आहट को देखते हुए भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल हुई, आज हुई मॉक ड्रिल में क्विक रिस्पांस टाइम बेहद अच्छा रहा।
यह देखिए वीडियो…
भूकंप की घटना के दौरान राहत बचाव कार्य को लीड कर रहे सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने कहा की भूकंप की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ एसडीआरएफ, और फायर सेफ्टी की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और सभी घायलों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है, सीओ ने कहा की सभी एजेंसियों के क्विक रिस्पांस टाइम को चेक किया जा रहा है, सभी एजेंसियो ने भूकंप की दूसरी वेव का भी मॉक ड्रिल किया जिससे भूकंप की तैयारी को परखा जा सके।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
