हल्द्वानी : हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी महिला बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों से बातचीत की और इलाज की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और टीकाकरण को लेकर उन्होंने अस्पताल में आए लोगों से बातचीत की और ओपीडी के पेपरों को भी देखा, उन्होंने सीएमएस को इस बात के लिए निर्देशित किया है कि रोज ड्यूटी में आने वाले डॉक्टरों की उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर जरूर हो, इसके अलावा कौन डॉक्टर कहां पर ड्यूटी कर रहा है और किस समय ड्यूटी कर रहा है इसका डाटा होना भी बेहद आवश्यक है, कमिश्नर ने जन औषधि केंद्र, जनरल वार्ड, एनआईसीयू की भी व्यवस्थाओं को परखा, हल्द्वानी महिला बेस चिकित्सालय के बायोमेट्रिक मशीन भी खराब पाई गई है जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई इसके अलावा उपस्थिति पंजिका पर लापरवाही बरतने के मामले में उन्होंने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों से जवाब तलब भी की है…
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें