ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: अल्मोडा-क्षेत्र पंचायत शैल के ग्राम सभा छाना में विगत दिवस बिजली के ट्रांसफार्मर में दोपहर के वक्त आग लग गई थी, स्थानीय लोगों ने तत्काल पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को क्षेत्र की समस्या के बारे में बताया की शादियो के सीजन में ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्रामीणों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, बिट्टू कर्नाटक ने अधिशासी अभियंता से बात कर दो घंटे के भीतर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर परिवर्तित करवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करवाई एवम लोगों को बिजली जाने से हो रही दिक्कतों से निजात दिलाई, तत्काल दो घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर परिवर्तित होने से लोगों ने बड़ी राहत महसूस की, स्थानीय लोगों की ओर से बिट्टू कर्नाटक का आभार व्यक्त किया गया, बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि स्थानीय जनता की अनदेखी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ग्रामीणों की परेशानी के समाधान के लिए किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : एक शाम, व्यापारियों के नाम.....