ख़बर शेयर करें -

जंगली जानवरों से ग्रामीणों को कैसे निजात मिलेगी इसको देखते हुए रामनगर वन विभाग के फतेहपुर रेंज में वन विभाग ने 17 एनआइडर लगाए गए हैं जो GSM आधारित है, फतेहपुर रेंज के ग्राम मीठा आवला में ये 17 एनाइडर लगाए गए हैं, इनकी खास बात यह है कि एनआइडर के 15 मीटर की रेंज में यदि किसी भी जंगली जानवर का मूवमेंट होता है तो एनाइडर में हूटर बजना और लाइट जलना शुरू हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को पता लग जाता है कि उनके आसपास किसी जंगली जानवर का मूवमेंट हो रहा है, यही नहीं एनाइडर के द्वारा वन विभाग के दो कर्मचारियों के मोबाइल में एक मैसेज भी एनाइडर द्वारा रिसीव होता है जिससे वन विभाग संबंधित एरिया में गश्त बढ़ाने के लिए तुरंत रवाना हो जाता है, आबादी के किनारे- किनारे 17 एनाइडर लगाए गए हैं जो सोलर आधारित हैं, गौरतलब है कि कॉर्बेट से जुड़े इस जंगल में हाथी, बाघ, नीलगाय, लेपर्ड समेत कई अन्य खूंखार जानवरों का मूवमेंट लगातार बना रहता है जिससे ग्रामीणों की फसल भी बर्बाद होती है और उन्हें जानवर का खतरा भी बना रहता है,…

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: नैनीताल जिले में कल स्कूल रहेंगे बंद, बारिश का रेडअलर्ट जारी..

बाइट : बच्ची राम, ग्रामीण

Ad
Ad Ad