Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में महिला सुरक्षा एवं अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु आज उपजिलाधिकारी हल्द्वानी श्री राहुल शाह एवं नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी श्रीमती ऋचा सिंह के नेतृत्व में संयुक्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान गोरा पड़ाव क्षेत्र में एक अवैध रूप से संचालित बार पाया गया। मौके पर आबकारी विभाग की टीम को बुलाया गया, जहां से देशी और अंग्रेजी शराब की कुल 9 पेटियां बरामद की गईं। कई व्यक्तियों को मौके पर शराब परोसते हुए पकड़ा गया
संयुक्त टीम द्वारा अवैध बार को तत्काल सील कर दिया गया तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा रहा है।

संयुक्त टीम में निम्न अधिकारी उपस्थित रहे:

तहसीलदार हल्द्वानी – श्रीमती मनीषा बिष्ट
तहसीलदार लालकुआं – श्री कुलदीप पांडेय
आबकारी निरीक्षक – श्री देवेंद्र बिष्ट
एसएनए – श्री गणेश भट्ट
प्रशासन महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है एवं अवैध शराब व्यापार के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी ।