ख़बर शेयर करें -

एडवांस्ड लेजर अस्पताल का शुभारंभ
हल्द्वानी शहर के कैनाल रोड, हाइडील शिव मन्दिर के नजदीक आज एडवांस्ड लेज़र अस्पताल का शुभारंभ माननीय निवर्तमान मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस मौक़े पर शहर के कई गण्यमान्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे।
कुमाऊँ क्षेत्र का पहला एकमात्र लेज़र द्वारा वैरिकोज एवं अन्य लेज़र सुविधाओं से सुसज्जित यह पहला अस्पताल होगा। अस्पताल के निदेशक डॉ पी के करण एवं एमडी श्रीमती दीपा करण ने बताया कि अब कुमाऊँ के लोगों को लेज़र द्वारा वैरिकोज, बवासीर, फिसर ,फिसटूला के इलाज के लिए कुमाऊँ से बाहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
10 बेड के इस अस्पताल का एक बेड ग़रीब मरीजों के लिए रखी गई है।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ कृपाल सिंह बेलवाल, श्री प्रमोद कुमार, बृजलाल अस्पताल के निदेशक डॉ अजय पाल, श्री अशोक पाल, डॉ एम एस लसपाल, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ संजय सिंह, डॉ अमरपाल सिंह, डॉ रजत अग्रवाल, डॉ प्रदीप पाण्डे, डॉ समीर वर्मा, डॉ वीना वर्मा, डॉ टम्टा, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अमित सुयाल, आदि वरिष्ठ चिकित्सक के साथ सी ए श्री मुकेश एवं उषा जी, श्री जैन जी , श्री भुवन भट्ट जी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : घर की गली में पार्क किया वाहन तो होगा चालान.....