ख़बर शेयर करें -

38वें नेशनल गेम्स और शहर की सुंदरता को लेकर आजकल हल्द्वानी शहर के सौंदर्यकरण का काम चल रहा हैं, काठगोदाम नरीमन चौराहे से लेकर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन तक जीवंत पेटिंग के जरिये शहर की भव्यता देखते ही बन रही हैं,

वीओ: नरीमन चौराहे काठगोदाम से लेकर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन तक नेशनल हाईवे के दोनों तरफ की बाउंड्री वॉल पर कुमाऊं की संस्कृति, रहन-सहन, खान पान और एप्पल कल को पेंटिंग के जरिए उभारा जा रहा है, जिला प्रशासन नैनीताल और हल्द्वानी नगर निगम की पहल पर यह काम किया जा रहा है, मकसद यही है की शहर की सुंदरता को निखारा जा सके, नेशनल हाईवे के किनारे दुकानों को एक ही सीध में ऐपण कला के जरिए भव्य स्वरूप दिया जा रहा है जिसमें कुमाऊं की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है, ढोल धमाऊ, छोलिया से लेकर तमाम उन पेंटिंग्स को दोनो तरफ की दीवारों पर उभारा जा रहा है जो कुमाउनी संस्कृति की पहचान है, पूरे सौंदर्यकरण में उत्तराखंड की थीम को प्रदर्शित किया जा रहा है जिसमें खासकर पहाड़ की रीढ़ यानी उत्तराखंड की महिलाओं को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है, इस काम को अंजाम दे रही आर्टिस्ट कुसुम पांडे का कहना है कि इस पूरे काम को 10 फरवरी तक पूरा किया जाना है जिससे नेशनल गेम्स के समापन के दौरान आने वाले सभी मेहमान कुमाऊंनी संस्कृति की यादें अपने साथ लेकर जाएं, नरीमन चौराहे काठगोदाम से लेकर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन तक जो पेंटिंग से अभी तक बनी है वह हर आने जाने वाले व्यक्ति का मन मोह रही हैं,

Ad
यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान- 2024" से सम्मानित होंगी शिक्षक डॉक्टर श्वेता मजगाॅई..